भीलवाड़ा । मंगरोप थाना क्षेत्र के धांगडास गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया । झगड़ा इतना बड गया की इस दौरान दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां बरसाई जिससे दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । मंगरोप पुलिस के अनुसार झगड़ा सेन समाज के दो गुटों में खेत के रास्ते को लेकर हुआ जिसमे एक पक्ष ने रास्ते में फटक लगा दी और इसका खर्चा जब दूसरे पक्ष से मांगा तो दूसरे पक्ष ने मना कर दिया जिसके बाद पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष को रास्ते से निकलने से मना कर दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और विवाद झगड़े तब्दील हो गया इस दौरान दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां चलाईं । झगड़े में भेरू लाल सेन, पवन सेन, सुरेश सेन, लादूलाल सेन और गीता सेन घायल हो गए । इनमे से पवन, सुरेश,लादू और मुकेश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया । खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नही करवाई ।