भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध शराब की पेटियो के साथ तो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी है । आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया की हैड कांस्टेबल मंगल सिंह टीम के साथ लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्यवाही और अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त पर थे । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की लाछुडा से दौलतगढ़ के रास्ते पर एक काले रंग की जयपुर पासिंग सफारी गाड़ी आ रही है । जिसमे दो व्यक्ति है जिनके पास अवैध शराब हो सकती है । उक्त सूचना पर उक्त रास्ते पर पुलिस पहुंची जहां वही कार आते हुए नजर आई जिसको इशारा कर रूकवाया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने ने अपना नाम विकास खटीक निवासी तिलोली आसींद और कैलाश खटीक निवासी तिलोली बताया । गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमे 5 पेटिया अवैध देशी शराब की मिली । पुलिस ने गाड़ी और अवैध शराब को जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में कांस्टेबल निलेश शर्मा, जगदेव और महेंद्र सिंह शामिल थे । टीम का सुपरविजन आसींद वृताधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी ने किया ।