Homeभीलवाड़ापिता पुत्र पर राह चलते एसिड फेकने वाले तीन आरोपी गिरफतार, सुपारी...

पिता पुत्र पर राह चलते एसिड फेकने वाले तीन आरोपी गिरफतार, सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलवाया, प्रथम दृष्टया घटना अवैध सम्बंधों के संदेह को लेकर हुई

गंगापुर – गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि दिनांक 19 जून को रात्रि में सीएचसी गंगापुर से जरिये टेलीफोन सुचना मिली कि दो व्यक्तियो पर एसिड जैसा ज्वलनशील पदार्थ फैका गया। जो झुलस गए ईलाज हेतू आये हुये है। इस पर रात्रि डीओ मय जाब्ता के सीएचसी गगापुर जाकर जमनालाल बैरवा व धर्मराज बैरवा के मेडिकल जांच रिपोर्ट करवाकर प्राथमिक उपचार के बाद, एमजीएच भीलवाडा रैफर कर दिया। अगले दिन दिनांक 20 जून को एमजीएच हास्पीटल भीलवाडा से प्रार्थी जमनालाल पिता नंदलाल बैरवा उम्र 37 वर्ष निवासी भरक ने एक लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया कि मुझ प्रार्थी सहाड़ा बस स्टैंड पर भरका देवी फर्नीचर की दुकान है दिनांक 19 जून को में और मेरा पुत्र धर्मराज उम्र 17 वर्ष शाम को समय करीब 8.30 पर दुकान बंद कर के मोटर साइकिल से घर के लिए रवाना हुए। समय करीब 8.40 पर गुड़ा से आगे माताजी का खेड़ा तिराया पर पहुंचते ही एक मोटर साइकिल जिस पर दो व्यक्ति हमारे को क्रोस कर पीछे से तरल ज्वलनशील पदार्थ हमारे ऊपर फेंका। जिससे उसके गले व उसके पुत्र के शरीर पर फेल गया। जहा उनके शरीर पर जलन महसुस हुई उसके बाद वहां से गंगापुर हॉस्पिटल गये। जहाँ से उसके व उसके पुत्र को एमजीएच भीलवाडा रेफर कर दिया। अज्ञात मुलजिम द्वारा मेरे व मेरे पुत्र पर एसिड जैसा ज्वलनशील पदार्थ फेका जिसको मैं नही पहचानता हू। पुलिस ने अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

घटना का पुलिस ने किया खुलासा
थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के रूट, प्रार्थी जमनालाल के कार्यस्थल सहाडा तथा निवास स्थान गांव भरक तक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की।
तकनीकी विश्लेषण तथा आसूचना के आधार पर पीडीत जमनालाल बैरवा के मोहल्ले में रहने वाले लाल चन्द उर्फ लालु पिता सोहन लाल बैरवा निवासी भरक थाना गंगापुर को रोहिणी दिल्ली से डिटेन कर थाने पर लाकर गहन पूछताछ की गई। यह एसिड अटैक की घटना उसने दिल्ली से उसके गांव के ही पिता गंगाराम बैरवा निवासी भरक थाना गंगापुर, नरेन्द्र गर्ग पिता राधेश्याम भरक थाना गंगापुर, बलवीर सिंह पिता शैलू सिंह निवासी भरक थाना गंगापुर को सुपारी देकर करवायी है। तत्परता बरतते हुए घटना में संलिप्त प्रकाश बैरवा तथा नरेन्द्र गर्ग को भी थाने में लाकर पूछताछ की गयी। इन सभी का घटना में शामिल पाया जाने से गिरफतार किया गया।

तीनों आरोपी दो दिन के रिमांड पर

गिरफ्तार तीनों आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। घटना में शामिल बलवीर सिंह घटना के 3-4 दिन बाद आईस्क्रीम की फैक्ट्री में काम करने धूलिया महाराष्ट्र चला गया। जहाँ पर थाने से एक टीम भेजी गयी है। प्रथम दृष्टया यह घटना अवैध सम्बधो के संदेह को लेकर लालचन्द
बैरवा ने प्रकाश बैरवा, बलवीर सिंह तथा नरेन्द्र गर्ग को रूपये देकर करवाना सामने आया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES