मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लिया संकल्प
भरत देवड़वाल
निवाई। स्मार्ट हलचल|स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी निरोधक दिवस को लेकर विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस को लेकर शनिवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिकोईडिकोन के परियोजना समन्वयक देवेंद्र कुमार व टीम सदस्य किरण शर्मा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल व सिकोईडिकोन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों एवं आमजन को मानव तस्करी सहित गंभीर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को जागरूक करने हेतु पम्पलेट वितरित किए व मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसको लेकर नुक्कड़ संवाद के माध्यम से संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया। अभियान के दौरान टीम ने मानव तस्करी के खतरे, पहचान के उपाय एवं इससे बचाव के लिए जरूरी सतर्कता संबंधी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के सुनीलकुमार एवं घनश्याम, सिकोईडिकोन के देवेंद्र कुमार, किरण शर्मा, ममता शर्मा, विमल बुंदेल व राजेंद्र ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए समाज में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए संकल्प लिया।