बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बें की गिरधर गौशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला संगठन मंत्री हेमंत शर्मा,जिला संयोजक सचिन बरगढ़ व पूर्व नगर मंत्री लखन मीणा ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए विद्यार्थी परिषद के इतिहास, विकास, सैद्धांतिक भूमिका, कार्यकर्ता विकास,समय प्रबंधन व कार्यकर्ताओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। बैठक के दौरान नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान निखिल गुर्जर कों नगर मंत्री,अंकित खासपुरिया,रॉकी गुर्जर कों नगर सह मंत्री,कुलदीप जोशी कों नगर अध्यक्ष,धर्मवीर गुर्जर कों महाविद्यालय संयोजक,अमन जांगिड़ कों नगर संयोजक, तेजपाल यादव कों सोशल मीडिया संयोजक, प्रदीप गुर्जर एसएफडी संयोजक, सुमित राजपूत कों विद्यालय संयोजक, अभिषेक प्रजापत कों नगर खेलो भारत संयोजक, सचिन सैनी कों एनसीसी व एनएसएस संयोजक,साहिल सिंह व राहुल सैनी कों कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यकर्ताओं ने नई कार्यकारिणी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवीन सैनी ,मनीष सैनी, अमित शर्मा समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।