बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने रविवार कों कराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। विधायक शेखावत ने मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में भी हिस्सा लिया। बैठक में अस्पताल की वर्तमान सुविधाओं और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। चिकित्सा स्टाफ की कमी, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की सुविधाओं पर विचार-विमर्श किया गया। विधायक शेखावत ने बताया कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही एक्सरे मशीन की मांग अब पूरी हो गई है। पहले लोगों को एक्सरे के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब यह सुविधा स्थानीय अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कराना सीएचसी को और बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस दौरान विधायक शेखावत ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत नारायणपुर और कराना में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया । विधायक ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम की भावना से लगाए गए ये पौधे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेंगे।
विधायक ने सुनी आम जन की फरियाद
बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने रविवार को जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान लोगों ने बिजली,पानी और ग्रामीण रास्तों से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। विधायक शेखावत ने शिव मंदिर चतरपुरा से परशुराम वाली ढाणी और कीरो की ढाणी तक के रास्ते को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने की घोषणा की। इस निर्णय पर ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव और ढाणी की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को आमजन की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।