(गोपाल टेलर)
मांडलगढ़/स्मार्ट हलचल|नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न. 2 मे जैन मंदिर (श्वेताम्बर) के सामने गली मे व खाली पड़े मैदान मे चौराहा पर स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक की लापरवाही व नगरपालिक के पार्षद की अनदेखी के कारण गंदगी फैल रही है। कई बार बैंक कर्मी को कहने के बावजूद भी समस्या ज्यों कि त्यों बनि हुई है। बैंक कर्मी द्वारा खाली पड़े मैदान मे कूड़ा फेका जाता है। इससे आम आदमी के साथ-साथ पशुओ को भी खतरा बना हुआ है।