भीलवाड़ा । काचीगुडा भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का प्रथम बार भीलवाड़ा आने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा में पहली बार आयी काचीगुडा भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का आने पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया व पूरी ट्रेन को मालाओ से लाद दिया ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का भी स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजिन पायलट व सहायक पायलट का माला पहनाकर अभिवादन किया। रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विन वैष्णव व सांसद दामोदर अग्रवाल के जयकारों से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में ZRRCU सदस्य प्रेम स्वरुप गर्ग, अनिल अग्रवाल, देवेन्द्र डाणी, जगदीश डिडवानिया, विमल जैन, DRUCC सदस्य राकेश कसेरा, गोतम शर्मा, रामानुज सारस्वत ,,केलाश सुवालका, लंकेश पाराशर, हेमेंद्र उपरेडा पूरण डिडवानिया, छोटू पूर्बिया,नारायण जाट मुकेश शास्त्री, हरीश हिंदुस्तानी विशाल व्यास अरुण जैन उपस्थित थे ।