सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । शिवालयों पर सभी भक्त अपनी मनोकामना को लेकर सुबह से ही पूजा-अर्चना में लगें हुए थे । प्रमुख मंदिरो में महादेव का शृंगार भी किया । क्षेत्र में सुबह-सुबह से ही शिवालयों में शिव के नाम की गूंज शुरू हो गई थी । मंदिर में किसी भक्त ने बेल पत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान महादेव को मनाया तो कोई दूध और गंगाजल का अभिषेक कर महादेव को मना रहे थे । मंदिरों पर भक्तों की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आई । भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार महादेव को पूज रहे थे । सवाईपुर जुना गांव महादेव मंदिर, डसाणिया का खेड़ा शिवालय, बनकाखेड़ा शिवालय, रतियाव के महादेव, बड़ला महादेव मंदिर, रेड़वास शिवालय, ढ़ेलाणा शिवालय, खजीना महादेव मंदिर, चावंडिया महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही । भक्तगण भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर रहे हैं, वही आंख, धतूरे, बिलपत्र, फूल से शिव प्रतिमा का श्रृंगार कर ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव, बम बम भोले आदि का जय घोष कर रहे हैं ।।