मुकेश खटीक
मंगरोप।पर्यावरण संरक्षण के तहत सोमवार को”एक पेड़ मां के नाम”अभियान की शुरुआत हुई।श्रावण मास के दूसरे सोमवार और पुत्रदा एकादशी के मौके पर यह आयोजन हुआ।श्री मोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चैरिटेबल ट्रस्ट,हमीरगढ़ ने 2100 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।पूर्व सरपंच आशा मंडोवरा ने बताया कि पौधारोपण से पहले वैदिक विधि से पूजन किया गया।पंडित दशरथ शर्मा ने रुद्राक्ष,कदम,कल्पवृक्ष,शमी और आंवला जैसे पौधों का वेद मंत्रों से आह्वान किया।इसके बाद रावत युगप्रदीप सिंह और अन्य लोगों ने तेजाजी चौक स्थित नक्षत्र वाटिका में पौधे लगाए।हर व्यक्ति ने 5-5 पौधे लगाने एवं उनकी देखरेख का संकल्प लिया।इस मौके पर रतनलाल मंडोवरा,भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश व्यास,सहकारी समिति उपाध्यक्ष शंकर सिंह डोडिया,लेबर यूनियन बीएसएनएल महामंत्री काशीराम गाडरी,पार्षद लोकेश जाट, राजू लाल गाडरी, रामेश्वर जाट, बाबूलाल मंडोवरा, सोनू चौरसिया, देवीलाल दरोगा, भोपाजी रामलाल बलाई, भोजा गुर्जर, प्रभु गाडरी, शंकर जाट, सुरेश खटीक, पूर्व उपसरपंच संजय खटीक, लक्ष्मण गुर्जर, चतरा गाडरी, गोपाल गाडरी, लक्ष्मण माली,कैलाश माली,हीरालाल जाट,गोपाल सिंह,देवीलाल पुरोहित,रतन गाडरी,राजू गाडरी,रूपलाल गुर्जर,मिठू बावरी,कल्याण रैगर,छोटी माली,देऊ बावरी और प्रेमशंकर बलाई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।