भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की एक कपड़ा फेक्ट्री में श्रमिक की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई । जिससे परिजनों और श्रमिको में आक्रोश फैल गया । जिसके बाद परिजन और श्रमिक फेक्ट्री के बाहर नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया और उचित मुआवजा देने की मांग की । जानकारी के मुताबिक दिलीप सिंह मूलतः बिहार का रहने वाला था जो भीलवाड़ा में रहकर रिको थर्ड फेस में स्थित सर्वोदय फेक्ट्री में काम कर रहा था । परिजनो ने बताया की 16 जून को फेक्ट्री में अत्यधिक गर्मी और उचित वातानुकूलित व्यवस्था न होने से दिलीप सिंह की तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया जिसे साथी श्रमिको ने पहले निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि की इसके बाद दिलीप सिंह को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया जहां 20 जून की रात को उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई अगले दिन शव को भीलवाड़ा लाया गया । घटना के बाद परिजनों और श्रमिको में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजन और श्रमिक फेक्ट्री के बाहर शव के साथ धरना प्रदर्शन करने लगे और फेक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की ओर उचित मुआवजा देने की मांग रखी । मांगे नही माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया । पुलिस प्रशासन ने इस दौरान समझाइश के प्रयास किए और शांति बनाए रखने की अपील प्रदर्शनकारियों से की।