जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार: डॉ किरोडी लाल मीणा
छात्रावास निर्माण हेतु डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने की एक करोड़ 2 लाख रुपए की घोषणा
राकेश मीणा
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल|आज रविवार को मसूदाबाद, नजफगढ़ द्वारका रोड नई दिल्ली स्थित आदिवासी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान के आदिवासी मीणा समाज छात्रावास के A ब्लॉक का लोकार्पण और वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने की समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार है उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना दुनिया में कोई आगे नहीं बढ़ सका है। अतः हमें अपने बच्चों को वर्तमान की आवश्यकता के अनुरूप शिक्षित करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर माता – पिता अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देंगे तो शिक्षक भी पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करेंगे।
यह संस्थान आदिवासी समाज की शिक्षा, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित एवं सशक्त बनाने हेतु सराहनीय कार्य कर रहा है। समारोह में शामिल होकर जनजातीय गौरव और सांस्कृतिक विविधता के अद्भुत रंगों का अनुभव किया है समारोह को संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस पी.आर मीना ने भी संबोधित किया
इस मौके पर मीणा कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली मीणा छात्रावास में दिए गए अपने उद्बोधन में पूर्व में 51 लाख रुपए की घोषणा की गई थी, लेकिन पुन: घोषणा करते हुए 51 लाख रुपए से दोगुनी राशि 01 करोड़ 02 लाख रुपए की घोषणा की है, इस राशि का उपयोग दिल्ली मीणा छात्रावास के ब्लॉक 02 की नवीन बिल्डिंग हेतु किया जाएगा।
इस दौरान भारत सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव , पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत शेहरावत , दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी जी, मटियाला विधानसभा से विधायक संदीप शेहरावत , नजफगढ़ से विधायक नीलम कृष्ण पहलवान , बिजवासन से विधायक कैलाश गहलोत , विधायक पवन शर्मा , महुआ विधायक राजेंद्र कांती लाल मीना थानागाजी विधायक ,श्री गणपत पटेल पूर्व विधायक (विदिशा) मध्य प्रदेश , बत्ती लाल मीना पूर्व विधायक टोढाभीम , सविता पवन शर्मा ,पार्षद नगली-सकरावती , पवन शर्मा पूर्व पार्षद महावीर मीना पूर्व जिला प्रमुख बूंदी, रामधन लाल मीना पूर्व आईएएस,ब्रज मोहन मीना पूर्व आईएएस, जे पी मीना पूर्व आईएएस , प्रेम चंद मीना जी पूर्व आईएएस आर डी मीना जी , पूर्व आईएएस , एन एल मीना पूर्व विधि सचिव भारत सरकार , बी पी मीना जी ,I R S Retd ,भाग चंद मीना I R S Retd,श गजा नंद मीना I R S Retd , तमिलनाडु कैडर के आईएएस हर सहाय मीना ,जी पी मीना, राम स्वरूप मीना जी I R S Add com G S T गॉंधी धाम गुजरात , पूर्व आईएएस जेपी मीणा आदिवासी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन आर डी मीना, मध्यप्रदेश जय मिनेश बोर्ड के अध्यक्ष लालाराम मीणा, जमावारामगढ़ की पूर्व प्रधान मंजूमीणा, IRS देवप्रकाश मीणा,हरि प्रसाद मीना DANICS Retd महा-सचिव,”टी आर मीणा एक्जीक्यूटिव मेंबर ABJJVS एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यABJJVS .सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। दौसा ,सवाई -माधोपुर ,मध्य प्रदेश , (बामनवास) ,सपोटरा महुआ ,अलवर आदी जगहो से हजारो की संख्या मे जन प्रतिनिधि गण ,सरपंच ,पूर्व सरपंच ,एवं अधिकारियो ने भाग लिया।
सिविल सेवा परी़क्षा 2024 मे उत्तीर्ण हुये अभ्यर्थियो का उनके पैरेन्टस के साथ डॉ किरोडी लाल मीना जी एवं अन्य अतिथियो द्वारा
मोमेन्टो एवं शाल उडाकर सम्मान किया गया । करीब 20 अभ्यर्थियो को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा अगर किसी को किसी प्रकार की असुविधा हुई हो तो ,अखिल भारतीय जन जाति विकास संघ (रजि,) इसके सिये क्षमा प्रार्थी है ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियो /भामाशाहो की तरफ से दिल्ली छात्रावास के लिये ,दिल खोलकर सहयोग किया उन सभी अखिल भारतीय जन जाति विकास संघ ,की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ।कुल सहयोग एवं घोषणा कार्यक्रम के दौरान 1 करोड 61 लाख का हुआ ।
जल्दी ही आप सभी ,से सुझाव लेकर ,(सोसल मिडिया एवं व्यक्तिगत तौर पर विचार विमर्श करके ) Admission policy बनायी जायेगी एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर तथा टेलेंट छात्रो को प्राथमिकता के आधार प्रवेश दिया जायेगा