राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के धुवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार कंचन चौहान को ज्ञापन देकर गैर खातेदारी भूमि दर्ज रिकार्ड को खातेदारी भूमि में दर्ज कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि 26 अक्टूबर 2021 को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत् सरकार ने ग्रामवासियों के लिए भूमि आवंटन की । उक्त आवंटन के बाद इस भूमि पर हमारा अधिकार होने के साथ ही फसल काश्त कर रहे हैं। उक्त आवंटन शुदा भूमि राजस्व रिकार्ड की जमाबंदी में हमारे नाम गैर खातेदारी रिकॉर्ड दर्ज है जिसे खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। वहीं ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि गैर खातेदारी होने से हमें राजकीय सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर जल्द ही हमें इसका अधिकार नहीं मिला तो ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।