कोटा। स्मार्ट हलचल|हर दिशा में दौड़ते पहिए, पसीने से लथपथ चेहरे, और दिल में पर्यावरण संरक्षण की गूंज—कोटा ग्रीन कम्युनिटी और छाबड़िया साइक्लिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पीएफटी 200 किमी साइकिल रैली ने शहरवासियों को साइक्लिंग के प्रति एक नई ऊर्जा और पर्यावरण चेतना का संदेश दिया। यह प्रयास स्वस्थ जीवन और हरे-भरे कल की ओर एक प्रयास था।
जब पैडल बने परिवर्तन का प्रतीक
संयोजक हेमंत छाबड़िया ने बताया कि प्राकृतिक सौंदर्य, सहनशक्ति की परीक्षा और आत्मविश्वास की ऊंचाई को नापते हुए कोटा के 14 जोशीले साइक्लिस्ट्स ने 200 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी को मात्र 10 से 12 घंटे में सफलतापूर्वक पूरा किया। रैली महावीर नगर प्रथम से प्रारंभ होकर देवली तक गई और पुनः कोटा लौटकर संपन्न हुई। यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी—यह तो था एक अभियान, एक विचार, जो हर पैडल के साथ कह रहा था: “चलो, जीवन और धरती दोनों को सहेजें।”
प्रणव खीची ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य था साइक्लिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना। जहां पैडल चलेगा, वहां प्रदूषण घटेगा। जहां राइड बढ़ेगी, वहां स्वास्थ्य जुड़ेगा।”
इस रैली में हिस्सा लेने वाले 14 प्रतिभागी थे मनीष त्रिपाठी,रितेश जैन,विजेश यादव,वीरेंद्र सिंह शक्तावत,रामपाल कश्यप,रामावतार सुमन,पीयूष बंसल,रितेश जोशी,युवराज युवी,मनोज माली,चंद्रेश शर्मा,रोहिताश्व श्रृंगी,कुंवर दिव्यांशु सिंह,मनीष शर्मा शामिल रहे।
रैली के सुचारु संचालन हेतु आकाश कथूरिया, रघुराज सिंह हाड़ा और गोपाल बाथम ने पूरे मार्ग में मार्शल की भूमिका निभाई। साथ चल रही एस्कॉर्ट सर्विस व्हीकल ने हर मोड़ पर सुरक्षा सुनिश्चित की।
हेमंत छाबड़िया ने इस रैली को संयोजित करते हुए बताया कि इस आयोजन में कोटा ग्रीन कम्युनिटी, सेल सॉल्यूशन, कोटा फन राइडर्स और साइक्लोट्रोट्स का सक्रिय सहयोग रहा, जिसने इसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया। रैली के समापन पर कोटा फन राइडर के संस्थापक अक्षय पारीक ने सभी साइक्लिस्ट्स का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।