ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने फिर प्रदेश में चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया। जयपुर के मानसरोवर में रविवार को आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार चित्तौड़गढ़ निवासी अनिल सक्सेना को भारतीय संस्कृति, साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुंशी प्रेमचंद अवाॅर्ड से नवाजा गया।
श्रीराम सेवा समिति और मस्ती की पाठशाला के बैनर तले पूर्व न्यायाधीश केपी सक्सेना ने अनिल सक्सेना को मुंशी प्रेमचंद अवार्ड दिया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए अनिल सक्सेना ने संयोजक अनुज श्रीवास्तव सहित सभी का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि अनिल सक्सेना ने सन 2010 से भारतीय संस्कृति, साहित्य और कला के क्षेत्र में प्रदेशभर में ‘राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन‘ चलाया हुआ है। इस श्रृंखला में राजस्थान के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों में चर्चा-परिचर्चा, व्याख्यान, गोष्ठी-संगोष्ठी, सेमिनार, कार्यशाला, पुस्तक मेला और साहित्य उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं को भारतीय संस्कृति, साहित्य और ज्ञान परम्परा से जोड़ने के लिए प्रदेशभर के विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में व्याख्यान, सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है।