बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बें में यादव समाज द्वारा 16 अगस्त 2025 कों श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। यादव समाज संस्थान अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर गाजे बाजें व झांकियों के विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। समारोह में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले,स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 75% से अधिक अंक लाने वाले एवं नेट, जीआरएफ, पीएचडी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों व राजकीय सेवाओं में चयनित उम्मीदवारों को सम्मानित किया जाएगा। पात्र उम्मीदवार 1 से 13 अगस्त 2025 तक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां यादव समाज संस्थान कार्यालय बानसूर, श्री कृष्ण मार्बल्स हरसोरा रोड बानसूर, यदुवंशी खाद-बीज भंडार चंदूवाली रोड बानसूर, यादव प्रिंटिंग प्रेस बानसूर पर जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा कों लेकर रविवार को यादव समाज की बैठक की हुई। इस मौके पर डॉ. विजय यादव, एडवोकेट अनिल यादव, लीलाराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।