पत्रकार पवन जोशी ने सेवा कार्य से प्रभावित होकर सौंपा नकद सहयोग।
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/नगरपालिका गांधी चौक पर सोमवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब दो सांड आपस में भिड़ते हुए तेज रफ्तार किसी भारी वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक सांड का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, वहीं दूसरे की आंख पर गंभीर चोट आई। जैसे ही यह सूचना गौसेवा मंडावर समिति के सदस्यों तक पहुंची, वे बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और मानवता व सेवा की मिसाल पेश की।
समिति के सदस्यों ने सबसे पहले आक्रोशित सांड को गांधी चौक पर काबू में लेकर उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया। घायल सांड के पैर में गंभीर जख्म पर मौके पर ही टांके लगाए गए, जबकि अन्य जगहों की चोटों पर मरहम, दवाई और इंजेक्शन देकर राहत पहुंचाई गई। इसके बाद दूसरे सांड को भी पकड़कर उसकी आंख की गंभीर चोट का इलाज किया गया। पशुधन सहायक मदन प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर दोनों सांडों को आवश्यक पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाई।
घटना स्थल पर जुटे आमजन इस सेवा कार्य को देख भावविभोर हो गए। गौसेवा मंडावर टीम की निस्वार्थ तत्परता से प्रभावित होकर शहर के वरिष्ठ पत्रकार पवन जोशी ने ग्यारह सौ रुपये की नकद राशि बतौर सहयोग टीम को सौंपी। उनके इस कदम की वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहना की और कई लोगों ने आगे आकर सहयोग का मन बनाया।
गौ सेवा टीम में लोकेश मीना, रवि मीना, करण मीना, नीरज ऊकरूंद, मदन प्रजापत, ललित खंडेलवाल (गढ़), अशोक मीना, बाबू खां रिक्शावाले सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।