उदयपुर 22 जुलाई |स्मार्ट हलचल|नवीन शैक्षणिक सत्र में जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम की गतिविधियां अब गति पकड़ने लगी हैं।आज माह के चौथे मंगलवार को भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में स्वॉट(एस डब्ल्यूओ टी) गुणों की चर्चा की गई।
डाइट प्रिंसिपल डीईओ शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज मंगलवार को साप्ताहिक कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ मृदुला तिवारी के अनुसार इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को स्वॉट (SWOT) के माध्यम से उनकी स्ट्रेंथ,वीकनेस, ऑपरच्युनिटी एवं थ्रेटस की जानकारी दी।
तिवारी ने इसकी व्याख्या करते हुए बताया कि स्ट्रेंथ या ताकत- वो आंतरिक संसाधन हैं, जो विद्यार्थियों के पास है। वे उनके जन्मजात विशिष्ट कौशल या क्षमता हो सकते हैं या जिन्हें वे सीखते हैं जैसे गायन, वादन, तैराकी, चित्रकारी इत्यादि ,वीकनेस या कमज़ोरियां – वे विशिष्ट कौशल या क्षमताएं होती हैं जो अभी विद्यार्थियों में नहीं हैं या उनमें सुधार करने की आवश्यकता है,ऑपरच्युनिटी या अवसर वे बाहरी कारक है जो विद्यार्थियों के विकास और सहायता के लिए उपलब्ध होते हैं। वे ऐसे लोग या स्थितियां हो सकती हैं जो उनकी शक्तियां को पहचानने, उनका उपयोग करने और नए कौशल सीखने में उनकी सहायता करें थ्रेट्स या चुनौतियां उनके रास्ते में आने वाली बाधाएं या बाहरी कारक होती हैं जिनमें उनके विकास को अवरुद्ध करने या नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है को समझाया गया।
इस अवसर पर जिले के नयागांव ,गोगुंदा, मावली, बड़गांव, ऋषभदेव ,फलासिया, गिर्वा ,लसाडिया, जयसमंद, सलूंबर, कुराबड़, भींडर,वल्लभनगर ,सायरा ,झाडोल तथा कोटडा ब्लॉक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।इस अवसर कतिपय विद्यालयों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चो की स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
इस बीच डाइट प्रिंसीपल द्वारा इस कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा जारी चेकलिस्ट एवं कैलेंडर के अनुरूप क्रियान्वयन कर एसएचडब्ल्यूपी ऐप पर अपडेट करने के निर्देश दिए है। दूसरी तरफ शाला संबलन एवं वाकपीठ प्रबोधन के दौरान डाइट फैकल्टीज द्वारा इस कार्यक्रम की जानकारी नियमित रूप से सांझा की जा रही है ।