श्रावणमास पर भोले के देवालयों में हुए कार्यक्रम
:- अमरनाथ की तरह श्रृंगारित भोलेबाबा के हुए दर्शन
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल।श्रावणमास में मुख्यालय के श्रीचारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में स्थित श्री भीमाशंकर महादेव का मंगलवार को प्रदोष के दिन भांग मिश्रित का रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें पंडित विष्णु शर्मा ने मन्त्रोच्चारण से भक्तों के हाथों अभिषेक कराए। साथ ही भक्तों ने अमरनाथ का बर्फ से ढ़के शिवलिंग की तर्ज पर विशेष श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में शिव भक्त राजेंद्र काबरा, गोपाल टेलर, शंकर लक्षकार, प्रहलाद सोनी, भागचंद सोनी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे। वहीं धर्माऊ तालाब स्थित नीलेश्वर महादेव मन्दिर में भी प्रतिदिन अलग-अलग भक्तों द्वारा अभिषेक किए जा रहे है। जबकि चारभुजानाथ मन्दिर स्थित सर्वेश्वर महादेव मन्दिर में भोलेनाथ के विशेष आकर्षक श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। दिनभर भोले के भक्तों का ताता लगा हुआ है।