रायला (लकी शर्मा)रायला गाँव में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामवासी आक्रोशित हैं। हाल ही में गांव के आराध्य चौथ माता मंदिर में हुई चोरी की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर माँ चौथ माता के वस्त्र उतार कर फेंक दिए और चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में घुसते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस शर्मनाक घटना ने ग्रामवासियों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है और लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद – रायला खंड एवं सकल हिंदू समाज द्वारा 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को सुबह 9 बजे रायला चौराहा स्थित बालाजी मंदिर पर एकत्र होने तथा थाना पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
संगठनों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी करे, अन्यथा संपूर्ण सनातन समाज उग्र आंदोलन की राह अपनाएगा।
साथ ही, 23 जुलाई को रायला बाजार दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने का भी आह्वान किया गया है। ग्रामवासियों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे एकजुट होकर धर्म और सुरक्षा के इस आंदोलन में सहभागिता करें।
*ग्रामवासियों का कहना है कि:*
यह आंदोलन न किसी जाति का है, न किसी पार्टी का – यह संपूर्ण सनातन समाज की एकता और धर्म की रक्षा का संकल्प है।
> “यह केवल चोरी नहीं, हमारी संस्कृति और आस्था पर हमला है। अब चुप नहीं बैठ सकते। प्रशासन तत्काल सख्त कार्रवाई करे।”