भीलवाड़ा । सर्ववर्गीय कलचुरी कलाल समाज भीलवाड़ा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर समाज के युवक देवेंद्र जायसवाल की आत्महत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में समाज के निरंजन जायसवाल ने बताया कि देवेंद्र जायसवाल ने 20 जून 2025 को ब्याज माफियाओं की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की एफआईआर क्रमांक 0339 (25-06-2025) प्रतापनगर थाने में दर्ज है ,इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा और गोपाल जाट व विकास जैन है जो आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। समाज में इस बात को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है और पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में अत्यंत पीड़ित अवस्था में है। ज्ञापन में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाने, प्रकरण की त्वरित जांच कर न्यायिक प्रक्रिया को गति दी जाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जाने की मांग की गई तथा समाजजन ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आल फाइनेंस यूनियन भीलवाड़ा के अध्यक्ष रितेश गुर्जर व अन्य पदाधिकारियों ने भी ज्ञापन में साथ रहकर समर्थन दिया । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में समाज के लक्ष्मी लाल जायसवाल, जगजीवन जायसवाल, लोकेश सुवालका, कैलाश सुवालका ( सांगानेर ) जसराज मेवाड़ा, गौरव टांक, बसंती लाल, दीपक जायसवाल (अरनिया पंथ), सुशील सुवालका, भारत सुवालका, राकेश जायसवाल, कांति लाल जायसवाल व अनेक समाजजन उपस्थित थे ।