महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सोगरिया में विधायक कोष के 90 लाख की राषि से निर्मित 4 नवीन कक्षा कक्ष मय बरामदा एवं 6 अन्य कक्षा-कक्षों के विकास कार्य का लोकार्पण किया एवं टिन शेड लगवाने हेतु 30 लाख की घोषणा की- विधायक कल्पना देवी
कैथून. स्मार्ट हलचल|लाडपुरा विधायक कल्पना देवी द्वारा सोगरिया स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विधायक कोष के 90.00 लाख रूपये की राशि से निर्मित 4 नवीन कक्षा-कक्ष मय बरामदा एवं 6 अन्य कक्षा-कक्षों में विकास कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी । क्षेत्र की पार्षद, विधालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ एवं क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों द्वारा इस समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने विधायक कोष से 90 लाख रूपये स्वीकृत कर निर्माण एवं विकास कार्य करवाऐ। उन्होंने कहा कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय परिसर में टिन शेड की आवश्यकता से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने तुरंत 30 लाख रूपये की लागत से टिन शेड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर आश्यकता को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जायेगा- ‘‘ आप कल्पना करते रहिए , मैं उन्हें साकार करती रहूंगी’’।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम उेत्तर प्रकाश शर्मा, एसडीएम.सी. सदस्य तेेजपाल वर्मा एवं लल्लन प्रसाद शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।