बानसूर।स्मार्ट हलचल|उपखंड की ग्राम पंचायत होलावास के गांव बासना में एक लेपर्ड ने दहशत फैला रखीं है। पिछले एक महीने से ये लेपर्ड क्षेत्र में सक्रिय है। इस दौरान पिछले एक महीने पहले उसने तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। साथ ही कई मवेशियों का शिकार भी किया है। लेपर्ड के रेस्क्यू के लिए बासना में पिंजरा लगाया गया है। ग्राम पंचायत प्रशासक सतपाल चौधरी ने बताया कि गांव बासना में लेपर्ड की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है। इससे स्कूली बच्चे और किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। किसानों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। मंगलवार को लेपर्ड को निचला बासना में देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।रामपुर नाका के फोरेस्टर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं और टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। फोरेस्टर ने बताया कि पिछले दिनों भी लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए बासना, कोठिया में पिंजरा लगाया गया था लेकिन लेपर्ड पिंजरे के आसपास नहीं आया। ग्रामीणों की सूचना पर पिंजरा लगाया गया है और लेपर्ड की मूवमेंट को लेकर टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से लेपर्ड को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।