पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल कस्बे में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने लोगों को दहला दिया। मेजा रोड स्थित हरिजन बस्ती के पास खेत जा रही महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने रामनामी मांदलिया झपट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मांडल निवासी कंचन देवी पत्नी सुवा लाल गाडरी (उम्र 55 वर्ष) बुधवार सुबह खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मेजा रोड स्थित हरिजन बस्ती के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और गले में पहने रामनामी मांदलिया झपट लिए।
फिर महिला बदमाशो से भीड़ गई, जिसमें एक मांदलिया घटनास्थल पर ही गिर गया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की बाइक बंद हो गई, जिससे घबराकर वे बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
एक युवक का स्थानीय लोगों ने बदमाशो को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
सूचना पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने लावारिस हालत में छोड़ी गई बाइक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
इस वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है और दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।