भीलवाड़ा । निजी बस एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश व्यास की अध्यक्षता में चुनाव आयोजित किया। जिसमें गंगापुर के राजेंद्र मोगरा को सर्वसम्मति से निजी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। वहीं चुनाव से पूर्व वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया । शहर के टंकी के बालाजी पर आयोजित चुनाव संबंधी प्रक्रिया के तहत पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन लाल सोमानी तथा दूसरे अन्य पदाधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से राजेंद्र कुमार मोगरा गंगापुर को निजी बस एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया ।और कार्यकारिणी हेतु उनको सर्व अधिकार दिए गए । मोगरा का यह कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। इस अवसर पर चुने गए अध्यक्ष राजेंद्र मोगरा ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे । वहीं उन्होंने किसी भी समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर रूप लाल ओझा , विशाल सुखवाल ,अभिषेक चतुर्वेदी ,देवेंद्र सिंह आसींद ,कैलाश जाट ,निर्मल जोशी, दीपक आचार्य करेड़ा, करेड़ा सहित अनेक बस मालिक उपस्थित रहे।