पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस और भीलवाड़ा D.S.T टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए H.B.S. गैंग के सक्रिय सदस्य एवं विजयनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुर थाना पुलिस ने बताया कि दिनांक 17.07.2025 को सुचना मिली कि पुलिस थाना माण्डल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी एवं एच.बी.एस. गैंग का मुखिया गोपाल लाल गुर्जर निवासी जिपिया खेडी थाना माण्डल जिला भीलवाडा द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में एनएच 48 पर स्थित सार्वजनिक स्थल पालना देवनारायण मन्दिर के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें गोपाललाल गुर्जर द्वारा आमजन की आड में विभिन्न जिलो से अपनी गैंग के सदस्यो, संदिग्ध गतिविधियो में संलिप्त व आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो को आमंत्रित किया है जिस पर अपराधो की रोकथाम बाबत् सतर्कता व निगरानी रखने हेतु एसएचओ पुष्पा कसोटिया पु.नि. मय जाप्ता के पालना देवनारायण मन्दिर पर पहुंची। जहां पालना देवनारायण मन्दिर के सामने हाईवे पर करीब 700-800 लोगो की भीड एवं मन्दिर परिसर में 10-12 हजार लोगो की भीड इकट्ठी होकर तेज आवाज में डिजे बजाया जा रहा था। आयोजनकर्ता गोपाल लाल पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जिपियाखेडी, छोटू बगडावत पुत्र शंकर बगडावत जिपियाखेडी, नारू लाल पुत्र दुर्गालाल बंजारा कृषि मण्डी के सामने भीलवाडा, सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र बद्रीलाल बजाड निवासी बजाडो का खेडा रायला, सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर विजयनगर, गोविन्द गुर्जर जवाहरनगर भीलवाडा, हरफूल गाडरी सुरास, देवराज गुर्जर ठगो का खेडा, हंसराज अठारिया पुर, पवन साहू यूट्यूबर, सुखदेव गुर्जर बर ब्यावर, सिंगर माया गुर्जर, सिंगर राजू रावल, योगेश गुरू यूट्यूबर, मुकेश गुर्जर जिपियाखेडी, कमलेश सुवालका निवासी आवरीमाता, महावीर तेली आरजिया, पारस गुर्जर जालमपुरा, शैतान भडाना करमडास, फकरुद्दीन पुत्र शब्बीर खान भदालीखेडा, राजू खटाना देवसेना अध्यक्ष देवगढ, मोनू वैष्णव करेडा हाल 200 फिट रोड, नियाज मोहम्मद धूलखेडा, श्रीलाल गुर्जर गुवारडी, नारायण भदाला जाट अगरपुरा, रतन राव सिंहाना, प्रेमशंकर जाट यूट्यूबर द्वारा बिना स्वीकृति के उक्त कार्यक्रम आयोजित कर लोक सेवक की आज्ञा को मानने से मना कर दिया। देर रात्री तक बिना स्वीकृति के सार्वजनिक आयोजन कर रात्रि 10 बजे के बाद तक तेज आवाज में डीजे बजाना, लोक सेवक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का पालन नहीं करना, लोक सेवक व पुलिस जाप्ता को राजकार्य निस्पादन करने से रोकना व राजकार्य निस्पादन में बाधा उत्पन्न करने से प्रकरण संख्या 147/25 धारा 189 (2), 189(3), 132,223(बी) बीएनएस व 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम में दर्ज कर जांच शुरू की । घटना के बाद से ही उक्त सभी अभियुक्त फरार होकर अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे।वांछित अपराधी कि धरपकड के सम्बंध में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व मे थाना पुर एवं डी.एस.टी. भीलवाडा से टीम का गठन किया गया। डी.एस.टी. टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अपराधी एवं थाना विजयनगर जिला ब्यावर के हिस्ट्रीशीटर एवं एच.बी.एस. गैंग के सकिय सदस्य सुरेश गुर्जर उर्फ सूर्या पिता घनश्याम गुर्जर उम्र 29 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी वार्ड नं 1 विजयनगर थाना विजयनगर जिला ब्यावर की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर के खिलाफ हत्या का प्रयास, लुट, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण कर फिरोती मांगने, राजकार्य में बाधा डालने जैसे करीब 20 मामले दर्ज है। साथ ही थाना विजयनगर के 2 मामलो मे सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर वांछित है। आरोपित के खिलाफ 14 मामले विजयनगर थाने में, 1 मामला ब्यावर सदर में, पुर थाने में एक, मनासा नीमच में एक, प्रताप नगर थाने में एक मामला दर्ज है । टीम में पुर थाना प्रभारी के अतिरिक्त साइबर सेल सहायक उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, पुर थाना सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मीणा, डीएसटी हैंड कांस्टेबल कालूराम, किशोर, साइबल सेल से पिंटू चौधरी, डीएसटी से पवन कुमार, बनवारी लाल, राकेश कुमार, कन्हैया लाल, शंकर लाल, घीसू लाल और पुर थाने से कांस्टेबल विक्रम कुमार शामिल थे । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा सक्रिय अपराधियो की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत भीलवाड़ा एएसपी मुख्यालय पारस जैन, सहाड़ा एएसपी रोशन लाल के निर्देशन और मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल के सुपरविजन में पुर थाना पुलिस, साइबर सेल और डीएसटी की संयुक्त रूप से विशेष टीम बनाई गई ।