भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में अजूबा नर्सरी के पास एक युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने गैर कर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया । चाकू युवक के हाथ पर लगा।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घायल आसिफ खान पिता इंसाफ खान पठान ने जिला अस्पताल में बताया की वह सब्जी लेने जा रहा था इसी दौरान अजूबा नर्सरी के पास रोहित रैगर,सचिन और एक अन्य युवक बैठे थे।जब में सब्जी लेके वापस आया तो इन तीनों ने मुझे रोका।फिर रोहित ने कहा कि तूने जो मेरे उपर केस लगा रखा है वो उठा ले वरना हम तुझे मारेंगे।इतने में वो तीनों मेरे साथ मारपीट करने लग गए और फिर रोहित ने चाकू निकाला और मेरे उपर हमला कर दिया चाकू मेरे हाथ पर लगा।फिर मैने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।मुझे मेरे दोस्त समीर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल युवक का ईलाज जारी है। वही चाकूबाजी की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल से घटनाक्रम की जानकारी ली। वही प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत का कहना है कि चाकू बाजी के मुख्य आरोपित रोहित को डिटेन कर लिया गया है पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।


