भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में इन दिनों लहरिया महोत्सव की धूम है। जगह-जगह रंग-बिरंगे लहरिये पहनकर महिलाएं महोत्सव मना रही हैं। भीलवाड़ा के बापूनगर सी सेक्टर समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल वैष्णव ने बताया की महिला मंडल की ओर से बापूनगर सी सेक्टर स्थित अम्बे पार्क में लहरिया महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर जमकर नृत्य किया। लहरिया महोत्सव में महिलाएं लहरिया की ड्रेस सहित परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा मे नजर आईं। इस दौरान महिलाओं ने घूमर की प्रस्तुति भी दी और मधुर भजनो पर जमकर थिरकी । कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान इंदु जोशी, मोनिका नामा, तारा वैष्णव, इंदु राव, रानू जैन, मीनू वैष्णव, विजयकांता त्रिपाठी,मधु सोनी, मंजुला शेखावत, लाड देवी, शांता शर्मा, ग्यारसी देवी, मंजू त्रिवेदी, भजन गायिका रतनी कुमावत आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी