नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल
मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर, स्मार्ट हलचल। नेशनल हाईवे 148D पर शुक्रवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में भीलवाड़ा रेफर किया गया है।
मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। वहीं, घायलों की पहचान छाबड़िया थाना क्षेत्र के जहाजपुर निवासी कालूराम मीणा (50) पुत्र छोटूलाल मीणा एवं उनकी पत्नी मनभर देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दंपती अपने बेटे के ससुराल मिलने जा रहे थे, तभी गोगा का खेड़ा के पास यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम की सहायता से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान एक अज्ञात घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं, घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भीलवाड़ा रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।