भीलवाडा, 25 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग श्री राजन विशाल 26 एवं 27 जुलाई को दो दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रभारी सचिव 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे भीलवाडा पहुंचेंगे।
प्रभारी सचिव 26 जुलाई को दोपहर 3ः30 बजे भीलवाडा मण्डी (नई प्रस्तावित जगह) का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात् सायं 5 बजे सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं/कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित विशेष उपलब्धियों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे।
शासन सचिव 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर वन महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।