Homeभीलवाड़ा"विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए BLOs और मास्टर ट्रेनर्स को मिला...

“विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए BLOs और मास्टर ट्रेनर्स को मिला माइक्रो लेवल प्रशिक्षण”

मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु राज्य भर में शुरू हुई व्यापक प्रक्रिया, जिला स्तर पर हुई सघन तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे चुनाव कार्मिकों को दिया मार्गदर्शन

भीलवाड़ा, 25 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR-2025) के तहत वर्ष 2002 की आधार मतदाता सूची के सन्दर्भ में वर्तमान मतदाताओं की जानकारी को अद्यतन व प्रमाणित किया जाएगा।

जिला स्तर पर सघन प्रशिक्षण:

SIR-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 25 जुलाई 2025 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, भीलवाड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं जिला तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण सत्र में फील्ड स्तर पर आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों, तकनीकी अपडेट्स, BLO ऐप के प्रयोग, दस्तावेज सत्यापन एवं ऑनलाइन प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य फील्ड स्तर पर उच्च गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करना है।आगामी BLO प्रशिक्षण:

इसके साथ ही 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विधानसभा स्तर पर समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इनमें बीएलओ को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा फॉर्म वितरण, दस्तावेज प्राप्ति, ऐप आधारित रिपोर्टिंग और मतदाता पहचान प्रक्रिया के हर पहलू पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रमुख गतिविधियाँ एवं तिथियाँ:

घर-घर सर्वेक्षण: 5 अगस्त से 24 सितम्बर 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन: 8 अक्टूबर 2025

दावे व आपत्तियाँ: 8 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025

अंतिम प्रकाशन: 7 जनवरी 2026

ऑनलाइन और तकनीकी सुविधाएँ:

मतदाता https://voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से Enumeration Form और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन भर सकते हैं। बीएलओ ऐप से घर-घर सर्वेक्षण की जानकारी अपलोड की जाएगी।

निर्वाचन विभाग की अपील:

जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे अपने दस्तावेज समय पर तैयार रखें, बीएलओ को सही जानकारी दें और मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन बनाने में सक्रिय सहयोग करें।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, प्रशिक्षण ले रहे चुनाव कार्मिक, जिला निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES