रायला (लकी शर्मा)। रायला से भीलवाड़ा जाने वाले नेशनल हाइवे-48 पर शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लाम्बिया कला के पास की है।सूचना मिलते ही रायला थाने से ASI रघुनाथ सिह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । मृतक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच बताई गई है। वह सफेद शर्ट पहने हुए था। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उसके सीधे हाथ की कलाई पर ‘ॐ’ और अंग्रेजी अक्षर में ‘P’ गुदा हुआ है, सफेद शर्ट पहने व जीन्स पहने युवक की पुलिस अब शिनाख्त की कोशिश कर रही है। हादसे की जानकारी सबसे पहले राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भिजवा दी है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।