भीलवाड़ा । पंडेर थाना पुलिस ने रोटावेटर चोरी के मामला से पर्दा उठाते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बदमाशो को धरने के लिए थाना प्रभारी कमलेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया । आरोपित सुनील भाट निवासी जवाहरनगर पंडेर और सद्दाम मेवाती निवासी पंडेर ने 25 जुलाई को पंडेर में रोपा रोड पर बाड़े का ताला तोड़कर वहां खड़े ट्रेक्टर से रोटावेटर चूरा कर फरार हो गए थे । पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की सीसीटीवी चेक किए उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और जहाजपुर वृताधिकारी नरेंद्र कुमार पारीक के सुपरविजन में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।