Homeभीलवाड़ाझूलेलाल मन्दिर में श्रद्धा और उत्साह से मनाया पवित्र श्रावण चंड्र उत्सव

झूलेलाल मन्दिर में श्रद्धा और उत्साह से मनाया पवित्र श्रावण चंड्र उत्सव

भीलवाड़ा । शहर की शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में मासिक पवित्र श्रावण चंड्र उत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं ने आराध्य देव भगवान झूलेलाल की स्तुति में पंजडों, गीतों और भजनों पर जमकर नृत्य किया इस दौरान आकर्षक छेज, पुष्प वर्षा, भोग, आरती व पल्लव अरदास सहित विभिन्न आयोजन किए गए. सिंधी समाज के मिडीया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि शुरुआत में गायक बाबूलाल शर्मा के नेतृत्व में गणेश स्तुति के साथ, देवी भगवती व भगवान झूलेलाल का ध्यान लगाकर ज्योति प्रज्ज्वलित कर कईं पारंपरिक अनुष्ठानों की शुरुआत की गई. श्रद्धालु गायक बाबू लाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत भगवान झूलेलाल के पंजडो, गीतों और भजनों पर झूम उठे. कार्यक्रम में छेज, पुष्प वर्षा, भोग, आरती व पल्लव अरदास कर समाज की खुशहाली की कामना की. पंडित दशरथ मेहता ने महाआरती की. इस दौरान लीलाराम खत्री के सुपुत्र पुरुषोत्तम व खेमराज खत्री ने सपरिवार भगवान झूलेलाल को स्वादिष्ट व्यंजनोयुक्त प्रसाद व शीतल पेय पदार्थ का भोग लगाकर पूरे मन्दिर क्षेत्र में वितरित किया. कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी ने आयोजकों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया. इस दौरान सुरेश भोजवानी, तुलसीदास (शेरू) निहालानी, चंद्र भगवान उतमचंदानी, चाँदनी भोजवानी, रिया भोजवानी, प्रकाश तुल्सानी, मंगलदास देवनानी, मनोज गोपलानी, हरीश मानवानी, गोपाल पमनानी, अशोक गोपलानी, दौलत बहरवानी, गौ भक्त किशोर लखवानी, पुरुषोत्तम खियानी, पूरण देवानी, अशोक टिक्यानी, जानकी एमडीराम आसनानी, सुनीता तुल्सयानी, सुरेश पेश्वानी, अमित खत्री, पदम हेमनानी, वासुदेव मोतियानी, रश्मि कमल हेमनानी, नारूमल लालवानी, विजय निहालानी, निर्मला भोजवानी, प्रकाश, राजू छतवानी, मनोज गोपलानी, परमानंद तनवानी, हरीश राजवानी, मनन भोजवानी सहित कई शेवाधारी उपस्थित रहे.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES