हरियालो राजस्थान एवं वन महोत्सव के तहत 39 ग्राम पंचायतों में 40000 पौधे लगाने का लक्ष्य –स्वर्णकार
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति परिसर शाहपुरा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान माया देवी जाट,उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार मीना,अति. विकास अधिकारी प्रकाश चंद स्वर्णकार, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभु राम,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा, विनय मिश्रा,सहित ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।पंचायत समिति परिसर में 124 पौधे गुलमोहर, केसरश्यामा, बादाम, अर्जुन,गुलर,आंवला, पाम, हार श्रृंगार के लगाए गए।कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक में चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारे पौधारोपण कर ब्लॉक को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार ने बताया कि हरियालो राजस्थान एवं वन महोत्सव के तहत 39 ग्राम पंचायतों में लगभग 40000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसको हर हाल में पूरा करेंगे।