रोहित सोनी
आसींद । आसींद “हरियाळो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत बदनोर उपखंड क्षेत्र की जगपुरा पंचायत के जीवार गांव की चरागाह भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया, जिसमें नीम, बड़, पीपल, जामुन व शीशम जैसे 51 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।
पौधों की सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय समिति व ग्रामीणों द्वारा ली गई। इस अवसर पर मंच के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल बैरवा ने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पेड़-पौधे न केवल धरती का श्रृंगार हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम में मंत्री पृथ्वीराज मेघवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष चांदमल मेघवंशी, गिरधारीलाल माली, बालूराम बैरवा, जगदीश बैरवा, मोहनलाल, मुन्नीदेवी मेघवंशी, बदामीदेवी बैरवा, गीता माली, मन्नूदेवी, सूरज माली, पूजा माली, आरती माली, सुगना बैरवा, सांवर माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।