Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहंगामेदार रही पालिका की बजट बैठक

हंगामेदार रही पालिका की बजट बैठक

 हंगामे के बीच 34 करोड़ 4 लाख 70 हजार रुपए का बजट हुआ पारित

– भाजपा पार्षदों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पिछले तीन साल के आय व्यय का मांगा हिसाब

लाखेरी – स्मार्ट हलचल/सोमवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक बजट को लेकर सुभाष नगर सर्किल पर स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित हुई। बैठक शुरुआती दौर में ही हंगामा की भेट चढ़ गई। भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके वार्डो के कार्यों की अनदेखी करते हुए भेदभाव का आरोप लगाते हुए भवन में फर्श पर नीचे बैठ कर पालिका की कार्यशैली के विरुद्ध रोष प्रकट किया। पार्षदों की नाराजगी के बीच लेखा प्रभारी मुकेश शर्मा ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 34 करोड़ 4 लाख 70 हजार रुपए का बजट पेश किया। पार्षदों ने नाराजगी के साथ बजट पारित किया। बैठक के दौरान पार्षदों ने अपनी समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने तथा बजट बैठक के अलावा सामान्य बैठकें आयोजित नहीं करने पर काफी हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष रवि कहार,भाजपा पार्षद महावीर गुर्जर,राजू सैनी,रवि किरण, ललित,दिनेश ने अधिकारियों एवं पालिका अध्यक्ष की मिली भगत के चलते वार्डो के निर्माण कार्य में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाए, वही चहेते संवेदकों को लाभ दिलाने के लिए पालिका द्वारा इमरजेंसी फंड के रूप में रखी गई एफडी को भी तुड़वा कर संवेदको का भुगतान करवाने पर भी काफी हंगामा किया। इस हंगामे के दौरान कई बार कांग्रेस तथा भाजपा पार्षद आमने सामने भी हुए।

करीब 6 महीने से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन – : वार्ड पार्षदो ने बैठक में नगर पालिका में अस्थाई रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारी का करीब 6 महिने का वेतन बकाया होने पर रोष प्रकट करते हुए वार्ड पार्षद अफसार अब्बासी,कमर रजा, चेतन वर्मा ने नगर पालिका में अस्थाई रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग की।वार्ड पार्षदो का कहना है कि करीब 6 महीने से अस्थाई रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने में भी संकट का सामना करना पड़ रहा है।नेता प्रतिपक्ष रवि कहार ने शहर के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर ने नगर पालिका कार्यालय में बाबू गिरी कर रहे सफाई कर्मचारियों को मूल पद पर लगाने की मांग की।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES