हमीरगढ़ । उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद के ग्राम नाथडीयास गांव की स्कूल की छत की जर्जर हालत है जिस पर प्रशासन की कोई कारवाही नहीं हो रही है गांव वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान है । किसी भी समय स्कूल की छत गिर सकती हे कोई बड़ा हादसा हो सकता हे।इस के लिए गांव के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रशासन को सूचित किया ।