राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के डांग का खेडा में जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकालकर भोलेनाथ को जल चढाया गया। उक्त जानकारी देते हुए बद्री लाल, शंकर लाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को डांग का खेडा के 111 कांवड़ियों ने ढोल बाजे के साथ समैलिया महादेव से जल भरकर हर हर महादेव,बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकालकर भोलेनाथ को जल चढाया। इस दौरान कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया ।