भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की पूरा राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम हरियालो राजस्थान के तहत माँ के नाम पेड़ लगा रहा है उसी से प्रेरित होकर मंगलवार को नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा के सानिध्य मे गिरिराज लढा के जन्म दिन के उपलक्ष पर 11 पेड़ लगाकर प्रण लिया की अब किसी भी नर्सेज का जन्मदिन यूनियन केक काटकर नहीं अपितु माँ के नाम पेड़ लगाकर मनाएंगे l यूनियन के जिला प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया की हरित क्रांति की इस नई शुरुआत जो भीलवाड़ा महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के नर्सेज ने की है उसकी जितनी सराहना की जाये कम है l मुकुटराज सिंह ने नर्सेज को मरीजों की परम सेवा करने के सौभाग्य प्राप्ति के जीवन मिलने की बधाई देते हुवे कहा की मरीजों की सेवा और उच्चतम गुणवत्ता से उनका इलाज करें और जीवन को सार्थक करें l कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री विजय ओझा की प्रेरणा और मार्गदर्शन मे किया गया l इस अवसर पर कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक बीजू कुमार, , पूर्व अधीक्षक अनिल छाजेड, नर्सिंग कार्यालय से लीला शर्मा, विना फिलिप, महिला प्रमुख अनीता चौधरी,लैब डिपार्टमेंट से अरविन्द सनाद्धय, उदयराम धूमस, ओम प्रकाश रेगर, x ray डिपार्टमेंट से इंचार्ज घनश्याम असावा, फार्मेसी डिपार्टमेंट से इंचार्ज अंकित काबरा,नीरज व्यास, खुश्बू माहेश्वरी, पूर्व यु आई टी तहसीलदार गंगापाल जीनगर, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर, आई डिपार्टमेंट से विनोद सिंगल,सर्जिकल से अंकित काबरा, ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, सुमंत शर्मा, सुनील कोटडी, निखिल विश्नोई,सहित कई नर्सेज उपस्थित थे l