पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के आसींद तहसील के तिलोली ग्राम पंचायत के सचिव पर नरेगा श्रमिकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया।और अपनी मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करती हुई महिलाओं ने कहा कि पांच सौ रुपए नहीं देने पर उनका नाम काट दिया जाता है और जो महिलाएं रुपए देती है उनसे भी घर और खेत पर काम करवाया जाता है। यही नहीं महिलाओं ने कहा कि पंचायत की सरपंच को भी उन्होंने नहीं देखा है, उसका पति ही पूरा काम संभालता है।जिला कलेक्टर कार्यालय पर तिलोली ग्राम की महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और पंचायत के सचिव और सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। पीडित महिला दुर्गादेवी ने कहा कि सचिव सुरेश खटीक पांच सौ रुपए नहीं देने पर नाम काट देता है और रुपए देने पर भी उनसे नरेगा की जगह घर में बर्तन मांजने, झाडू पौछा करवाता है और खेत में भी बेगारी करवाता है। महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को उन्होंने कार्यालय में कभी नहीं देखा। सरंपच का काम उसका पति ही देखता है। बाद में ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया।