बूंदी- स्मार्ट हलचल|मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन में सुमेर सिंह चुण्डावत को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है यह भारत का राष्ट्रीय पत्रकार संघ है जिसमें वर्तमान में 6 हजार पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के पत्रकार ब्यूरो , संपादक ,प्रधान संपादक आदी तन मन धन से जुड़े हुए हैं और पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के दिए यह प्लेटफॉर्म हमेशा तैयार रहता है।
राजस्थान में भी मीडिया वेलफेयर पिछले 3 सालों से कार्यरत है लेकिन आज प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन जितेन्द्र शर्मा ने सुमेर सिंह चुण्डावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि आज राजस्थान से हमारा कोई लीडर आगे निकल कर आया ओर आज उसकी अनुयाई में हम राजस्थान में कार्य करेंगे ओर बुलंदियों को छुएंगे। राजस्थान की मीडिया के लिए ऐसे धरातल को तैयार करेंगे जिसको अन्य प्रदेश के पत्रकार और मीडिया कर्मी याद रखेंगे। सुमेर सिंह चुण्डावत जोधपुर राजस्थान के निवासी है और सच मिडीया अखबार के जोधपुर एडिशन के प्रधान संपादक हैं।