पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित सांगानेर कस्बे में एक धार्मिक स्थल पर नाम पट्टीका लगाने गए एक समाज पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई । जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने समझाइश करके मामला शांत करवाया । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सूचना मिली कि सांगानेर कस्बे में एक रामदेव मंदिर है जहां पर रैगर समाज के लोग रैगर समाज रामदेव मंदिर की पट्टीका मंदिर में लगाने की कोशिश कर रहे थे । इस पर खटीक समाज के लोगों ने ऑब्जेक्शन उठा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहां-सुनी हो गई और कहां-सुनी विवाद में बदल गई इस दौरान जमकर लात और घुसे चले और हाथापाई हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश करके मामला शांत करवाया और सभी को पाबंद किया ।