भीलवाड़ा । कार पर जयपुर पासिंग नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अफीम डोडा चूरा खरीदने जा रहे दो तस्करों को मांडल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार ए श्रेणी की नाकाबंदी लगा रखी थी । आसींद की तरफ से एक सफेद रंग की कार आते हुए नजर आई । जिसे रूकवाया चालक और उसके साथी से पूछताछ की तो वह सकपका गए गाड़ी के कागजात जांचने पर फर्जी निकले । कार पर लगी नंबर प्लेट दिल्ली के निकले । कार के चेचिस नंबर आरसी में अंकित नंबरों से अलग मिले । कार और आरसी को पुलिस ने जब्त कर लिया वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार की पहचान छुपाना चाहते थे क्युकी वह कार को अवैध डोडा चूरा की तस्करी में काम में लेने वाले थे और अवैध मादक पदार्थ खरीदने जा रहे थे । पुलिस ने दिनेश विश्नोई निवासी चोटिया पंवारो की ढाणिया फींच थाना लूणी जोधपुर और विष्णु विश्नोई निवासी रोहिचा कलां थाना लूणी को गिरफ्तार कर लिया ।