गंगापुर – सहाड़ा में रजके के खेत में अवैध गांजे की फसल की पैदावार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि आरोपी याकूब खा पठान ने अपने खेत में अवैध गांजे के 35 पौधे रजके के खेत में उगा रखे थे, पुलिस ने 35 पौधे जिनका वजन 29 किलो अवैध गांजे को जप्त किया। आरोपी याकूब खा पुत्र मोहम्मद हसन खां पठान निवासी सहाड़ा को गिरफ्तार किया। सहाड़ा में अवैध गांजे के मामले में पुलिस की कार्रवाई से अवैध गांजे का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा गया ।