छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
(मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुरस्मार्ट हलचल| झालावाड़ जिले में हाल ही में एक स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।
इसी क्रम में सोमवार को जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, भंवर कलां गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कक्षों की हालत अत्यंत जर्जर पाई गई, जिस पर तत्काल प्रभाव से उन कमरों को बंद करने तथा अत्यधिक क्षतिग्रस्त कक्षों को गिराने के आदेश दिए गए थे।
शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय के जर्जर कक्षों पर बुलडोजर चलवाया। तोड़े गए कक्षों की हालत देखकर यह स्पष्ट हुआ कि वे पूरी तरह मिट्टी और पत्थर से निर्मित थे, और बरसात के पानी के कारण उनकी दीवारें पूरी तरह गीली हो चुकी थीं। समय रहते यदि इन्हें नहीं गिराया जाता, तो किसी भी वक्त दीवारें या छत गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।
विद्यालय में शिक्षारत छात्रों एवं स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई एहतियातन और आवश्यक मानी जा रही है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी स्कूल भवनों की जांच जारी है और जहां भी खतरे की स्थिति दिखेगी, वहां बिना देरी के कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की तत्परता से संभावित हादसा टल गया, और एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि सतर्कता और समय पर लिया गया निर्णय, जान-माल की बड़ी क्षति से बचा सकता है।


