Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में आधार कार्ड बनवाने को लेकर आमजन परेशान, महीनों से काट...

भीलवाड़ा में आधार कार्ड बनवाने को लेकर आमजन परेशान, महीनों से काट रहे है चक्कर , स्कूल में अटके दाखिले

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । आधार कार्ड बनवाने के लिए भीलवाड़ा जिले में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महीनों से चक्कर काटने के बावजूद आधार कार्ड नहीं बनने से लोग हताश हैं। खासकर, छोटे बच्चों के माता-पिता सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि आधार कार्ड के अभाव में उनके बच्चों का स्कूलों में दाखिला नहीं हो पा रहा है। परेशान लोगों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । सौंपे ज्ञापन में बताया कि वे पिछले दो महीनों से आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन हर जगह उन्हें सर्वर डाउन होने का हवाला देकर टाल दिया जाता है। इससे उनका कीमती समय बर्बाद हो रहा है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है । शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जहां भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है, वहां लोगों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। कई बार तो लोग सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें आधार कार्ड बनवाने का मौका नहीं मिल पाता। मुख्य डाकघर (Head Post Office) में टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जहां दिन भर में केवल 20 टोकन ही दिए जाते हैं। टोकन प्राप्त करने के लिए लोगों को आधी रात से ही लाइन में लगना पड़ता है, फिर भी कई बार उनका नंबर नहीं आ पाता। इस अव्यवस्था के कारण लोगों में भारी आक्रोश है।पीड़ित राजाराम शर्मा ने बताया, “मेरा बेटा इस साल पहली कक्षा में दाखिला लेने वाला है। स्कूल में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। मैं पिछले एक महीने से आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान हूं, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है। सर्वर डाउन होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि अपने बेटे का दाखिला कैसे करवाऊं।इसी तरह लक्ष्मीपुरा निवासी नेहा देवी व रामकन्या ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टोकन प्राप्त करने के लिए लोगों को आधी रात से ही लाइन में लगना पड़ता है, फिर भी कई बार उनका नंबर नहीं आ पाता। लोगों ने जिला कलेक्टर से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सर्वर की समस्या को दूर किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। लोगों ने सरकार से अपील की है कि वे आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाएं ताकि आम आदमी को परेशानी न हो। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, इसलिए इसे बनवाना हर नागरिक का अधिकार है और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर नागरिक को आसानी से आधार कार्ड मिल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES