Homeराजस्थानअलवरराजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर...

राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने अलवर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

ERCP Canal Project Demands

नागपाल शर्मा

अलवर:- स्मार्ट हलचल/माचाड़ी कस्बे ERCP नहर परियोजना सहित सात सुत्री मांगों को लेकर बैठे किसानो ने दिनांक 11 फरवरी 2024 को सरकार व प्रशासन द्वारा सात सूत्री मांगों का समाधान नहीं किए जाने पर किसानों ने जिला कलेक्टर ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन करने के लिए पैदल जाने का रास्ता अपनाया, किसानो के अलवर पहुंचने पर किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की और ERCP नहर परियोजना व गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किए जाने सहित अपनी सात सूत्री मांगों को मनवाने के लिए पांच सदस्य टीम को गठित कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार से राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की अपील है कि इन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी की बहुत ही किल्लत है। और पानी की विकट समस्याएं होने से क्षेत्र के बांध सुखे पड़े हैं। अतः क्षेत्र में निम्न बांधों को ईआरसीपी चंबल नहर परियोजना के डीपीआर में जोड़ा जाए राजगढ़ क्षेत्र के कोठी नारायणपुर, जीरावली बांध, बागोला बांध ,धमरेड बांध ,देवती बांध, रैणी क्षेत्र के कैशुला बांध,मांचाड़ी हौद, पिनान बांध,ओढपुर बांध,लखना का बांध,डेरा बांध, रैणी बांध, जामडोली बांध, मंजवाड़ घड़ी सवाईराम बांध, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के हरसाना बांध, खेड़ामंगल सिंह बांध, लक्ष्मणगढ़ बांधों से किसानों को खेती व पीने के लिए पानी दिया जाए। इस दौरान राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा,गोकुल राम मीणा जिला अध्यक्ष,मीनाक्षी मीणा जिला महिला अध्यक्ष मिनाक्षी मीणा,प्रदेश महामंत्री भूपत बाल्याण, सरोज मीणा सरपंच पाटन,पुखराज गुर्जर रैणी अध्यक्ष,रामखिलाड़ी मीणा राजगढ़ अध्यक्ष, जिला महामंत्री बाबूलाल यादव,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा,मगन चंद मीणा जिला संगठन मंत्री,रामस्वरूप मीणा लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES