(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा|जयपुर|पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर के शिष्ट मंडल ने आज माननीय मुख्य न्यायाधीपति के. सी.श्री रामजी से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधिपति बनाए जाने पर बुके देकर स्वागत किया और मुख्य न्यायाधिपति ने पारिवारिक न्यायालय भवन निर्माण की जानकारी ली उन्हें बताया गया कि दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर का निर्माण हो गया है उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि बार एसोसिएशन ने प्रयास करके टोंक रोड पर पारिवारिक न्यायालय के लिए भूखंड आवंटित करवाया और उसके पश्चात लगातार सरकार से संपर्क करके 40 करोड़ का बजट आवंटित कराया। उन्होंने उम्मीद की कि पारिवारिक न्यायालय के भवन का निर्माण अति शीघ्र होगा, शिष्ट मंडल में पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर के संरक्षक पूनम चंद भंडारी, अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा, महासचिव सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डी एस शेखावत, कोषाध्यक्ष पंकज अरोड़ा एवं राकेश चंदेल उपस्थित रहे।