बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा|स्मार्ट हलचल|अरनोदा के निकटवर्ती गांव चरलिया में राज्य योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय एकदिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन सहायक कृषि अधिकारी संजय कुमार बाहेती के नेतृत्व में हुआ इस प्रशिक्षण में 37 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया श्री बाहेती ने महिला प्रशिक्षण को लेकर कहा कि आज के युग में महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में भी प्रथम पक्ति में लाना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी की किसानों की आय दोगुनी का उद्देश्य पूरा करना है।महिलाओं को वैज्ञानिक तरीके से खेती उन्नत बीज खाद रसायन का संतुलित उपयोग मिट्टी की जांच समय समय पर करानी चाहिए। कृषि पर्यवेक्षक अजय कुमार यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक रमेश चंद्र जाट ने सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार कृषि यंत्र तार बंदी खेत तलाई पाइप लाइन ड्रिप सिंचाई पर अनुदान पर जानकारी दी। उन्नत कृषक आत्मा पुरस्कार जिला स्तर पर सम्मानित सत्य नारायण शर्मा ने गोवर्धन उर्वरक योजना बर्मी कंपोस्ट इकाई पर मिलने वाले अनुदान व खाद बनाने की प्रक्रिया को बताया कम से कम एक बीघा जैविक खेती अपनाने का संकल्प दिलाया है जैविक खेती के फायदे बताए। महिलाओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए प्रशिक्षण का समापन व धन्यवाद कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमावत जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे के साथ किया इस अवसर पर ग्राम के किसान विकास वैष्णव ओम प्रकाश शर्मा शांति लाल जयंत प्रेमदास आदि उपस्थित थे।